वास्तुशास्त्र में बहुत अच्छी तरह बताया गया है की घर के नजिक या पास में क्या हो तो शुभ होता है|
घर के समीप सचिवालय हो तो धन हानि होती है |
यदि धूर्त का घर हो तो पुत्र नाश होता है |
मंदिर हो तो उद्वेग (अशान्ति ) होती है |
अगर बड़ा सा गड्ढ़ा हो तो पिपासा मिलती है | घर के पास चौराहा हो तो अपयश तथा कूर्माकार जमीन हो तो धन नाश होता है |
घर के पास यदि जमीन पोली एवं दीमक युक्ता होती है तो विपत्ति अधिक आती है |
घर के पास यदि जमीन पोली एवं दीमक युक्ता होती है तो विपत्ति अधिक आती है |
नगर के मुख्य द्वार के पास,याग्निशाला, शिल्पी के घर के पास,जुगार खेलने तथा मांस मदिरा वेचनेवाले स्थल,राजमार्ग,देवमार्ग,राजा के महल के पास,राजा के सर्वेन्ट्स के घर के पास घर नहीं बनाना चाहिए |
No comments:
Post a Comment